कमल जगाती/नैनीताल
उत्तराखण्ड के खटीमा से लगे क्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर टहल रही है। वन अधिकारियों ने मानव-वन्य जीव संघर्ष रोकने के लिए एडवाइजरी जारी कर आम जनता को जंगल में नहीं जाने की सलाह दी है।
उधमसिंहनगर जिले के नैपाल बॉर्डर से लगे खटीमा में बाघ और उसके तीन शावकों के एक वीडियो ने वन विभाग को चिंता में डाल दिया है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाघिन अपने तीन शावकों के साथ सड़क पर टहल रही है। वन विभाग का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो सुरई वन रेंज में पीलीभीत-पूरनपुर मार्ग का है। सुरई वन रेंज में यह जहां एक ओर यू.पी. से लगती है, वहीं दूसरी तरफ नैपाल से भी इसकी सीमा मिली है।
यही कारण है कि यहां शिकारियों की गतिविधियां काफी रहती है। वीडियो वायरल होने से उनकी जान को खतरा पैदा हो गया है, इसलिए वन विभाग ने बाघिन और उसके शावकों को शिकारियों से बचाने के लिए वन कर्मियों की तीन टीमें गठित कर दी है। ये टीमें रात-दिन बाघिन और उसके शावकों के मूवमेंट पर नजर रखेंगी। शावकों के साथ होने पर बाघिन आक्रामक रहती है, इसलिए वन विभाग ने जंगल से सटे आबादी क्षेत्रों में एडवाइजरी जारी कर सतर्क रहने की मुनादी करा दी है।
वन विभाग ने बाघिन और उसके तीनों शावकों की सुरक्षा के लिए वन कर्मियो की तीन टीमें तैनात कर दी हैं। ये टीमें बाघिन और उसके शावकों को शिकारियों की गन्दी निगाह से बचाने के लिए, उनके हर मूवमेंट पर 24 घंटे नजर रखेगी।