Ad
Ad

नैनीताल केएमवीएन स्टाफ रूम मे लगी आग। काबू

कमल जगाती, नैनीताल

मल्लिताल के केव गार्डन स्थिग कुमाऊं मंडल विकास निगम(के.एम.वी.एन.)के कार्यालय से लगे स्टाफ रूम में आग लग गई । कार्यालय के चौकीदार राजेन्द्र सिंह बोहरा ने बताया कि उन्होंने शाम 8:20 बजे स्टाफ रूम से धुआं उठते देखा । चौकीदार बोहरा ने बताया की उन्होंने इसकी जानकारी कमरे में रहने वाले बेरीनाग नीवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार टमटा पुत्र स्वर्गीय रमेश राम टम्टा को दी जो कहीं बाहर गया था । अंकित ने घटनास्थल में पहुंचकर बताया कि उसने दोपहर में नहाने के लिए पानी गर्म करने के लिए रॉड लगाई थी । लेकिन उस दौरान बिजली चली गई, तो उसने रॉड को बिस्तर पर रख छोड़ा । बाद में लाइट आ गई तो बिस्तर जल गया । अंकित ने बताया कि वो पिछले चार वर्षों से यहां काम कर रहा है, लेकिन आज उससे पहली बार गलती हुई है ।


चौकीदार ने बताया कि पिछले माह भी अंकित की लापरवाही के कारण कमरे में आग लग गई थी, लेकिन उसकी मौजूदगी के कारण हादसा टल गया था । फायर सर्विस से स्टेशन इंचार्ज गोपाल राम ने बताया की सूचना मिलने के बाद उनकी छोटी गाड़ी घटना स्थल में पहुँची । जवानों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया । आग के कारण कमरे में रखे रजाई-गद्दे, बैढ, खिड़की व कुछ अन्य सामान जल गया । अग्निकांड के शिकार स्टाफ रूम के बगल में के.एम.वी.एन.के कार्यालय के दस्तावेज रखे हुए थे । फायर सर्विस टीम की तरफ से एल.एफ.एम.जवाहर सिंह, चालक उमेश कुमार, फायर मैन मंनोज भट्ट, मोहसिन अली, नितिन राणा ने दस बजे रात आग पर काबू पाया ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!