Ad
Ad

पीएमजीएसवाई की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल।मोलागाड़ मटई मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा।

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है और इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण सड़क की खस्ता हालत बताई जा रही है।

प्रधान संघ मटई वैरासकुंड के द्वारा गंभीर आरोप पीएमजीएसवाई पर लगाएंगे और विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए गए। बताया गया कि कि”कांडाई पुल मोलागाड13 किलोमीटर की सड़क में 7 किलोमीटर सड़क की  बुरी स्थिति बनी हुई।

संबंधित विभाग पर क्षेत्र में हो रहे अनावश्यक वित्तीय खर्च एवं अधिकारियों और कर्मचारियों के व्यवहार पर भी खेत प्रकट किया।

बताया गया कि इतने सालो का अगर इस सड़क का व्यय देखा जाय तो पूरी सड़क में डामरीकरण और पकी नालियां बन जाती  लेकिन विभाग सर्जक नहीं है ऐसे स्थान पर कार्य किया जा रहा है जहां यह कार्य आवश्यक नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि इस संदर्भ में विभाग को अनेकों बार  सूचित किया जा चुका है। जनहित के इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र के सभी समानित प्रधान गण और समानित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

जिसमे ग्राम प्रधान मटई प्रभात पुरोहित ग्राम प्रधान खलतरा भवान सिंह ग्राम प्रधान बैरो प्रतिनिधि उमेश कठैत क्षेत्र पंचायत सदस्य मटई सरोजनी देवी क्षेत्र युवक मंगल दल मटई अध्यक्ष राकेश पुरोहित सामाजिक कार्यकर्ता खीम सिंह राणा पूर्व क्षेत्र पंचायत भाष्करानंद दिलवर राणा पूर्व प्रधान गंगेश्वरी देवी लीला नंद पुरोहित मंडल उपाध्यक्ष भाजपा  राजेंद्र राणा सुरेंद्र राणा थान सिंह राणा हरेंद्र  रावत   बिलोक सिंह राणा विनोद राणा श्रीकृष्ण पुरोहित लक्ष्मी पुरोहित राजेंद्र पुरोहित सेन सिंह राणा कमल सिंह राणा  हीरा सिंह राणा आत्माराम पांडे प्रताप कंडारी सारे लोगो ने उग्र आदोलन की दमकी दी

उक्त दुर्घटना के संदर्भ में जब पर्वतजन के द्वारा  संबंधित विभाग से बात की गई तो पीएमजीएसवाई  लो०नि० कर्णप्रयाग अधिशासी अभियंता द्वारा बताया कि जिस स्थान पर यह दुर्घटना हुई है उक्त स्थान पर चौड़ाई कम नहीं है। और यह रोड डीएलपी की अवधि से भी बाहर है। एवं अन्य सभी आरोप बेबुनियाद हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!