बड़ी खबर : बाघ के आतंक से खौफ में कई गांव,स्कूलों में भी हुए बंद

पहाड़ों में बाघ के खौफ से इलाके में जिलाधिकारी ने कर्फ्यू लगा दिया है l बाघ के खौफ के चलते लोग लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैंl

दरअसल धुमाकोट वैदिक निकाल क्षेत्र में एक बाघ ने 3 दिन के भीतर दो व्यक्ति को जान से मार दिया, जिसके बाद जिलाधिकारी को मजबूरन क्षेत्र में शाम 7:00 से सुबह 6:00 तक कर्फ्यू लगाना पड़ाl

बाघी क्षेत्र में गतिविधियों के चलते स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश घोषित करने पड़ गए हालांकि गढ़वाल वंश प्रभावों और कालागढ़ रिजल्ट टाइगर प्रभाग द्वारा वन अधिकारी क्षेत्र में रहकर बाकी गतिविधियों पर पूरी नजर रख रहे हैंl

लेकिन इसके बाद भी जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को मवेशियों के लिए चार आपत्ति का इंतजाम करने के लिए कहा हैl

इन गांव में लगा है कर्फ्यू:

ग्राम डल्ला, पट्टी मर पैनो-4 मेलघार क्वीराली, तोल्यू, गाडियू, जुई, द्वारी, काण्डा, कोटी एवं तहसील धुमाकोट के अंतर्गत ग्राम ख्यूणाई तल्ली, ख्यूणाई मल्ली, ख्यूणाई बिचली, उम्टा , सिमली मल्ली, चमाडा, सिमली तल्ली,  घोडकन्द तल्ला, काण्डी तल्ली, काण्डी मल्ली, मन्दियार गाँव, खडेत,गूम व बेलम गाँव l 

साथ ही इन सभी गांव में स्कूल वह आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश भी घोषित किया हुआ हैl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!