Ad
Ad

वीडियो : मंहगा बेचने से रोका तो मंडी सचिव से बात कराने पर अड़ा। पुलिस ने ऐसे कराई बात !

पीली कोठी पर एक फल व सब्जी विक्रेता को एक ग्राहक ने मंहगा रेट लगाने से रोका तो फल व सब्जी विक्रेता मंडी सचिव से बात कराने पर अड़ गया।
दरअसल, कोरोना काल में सब्जी और फल विक्रेता मंडी सचिव द्वारा तय दामों से दोगुनी कीमत पर सामान बेच रहे है।

पीली कोठी पर एक फल व सब्जी विक्रेता द्वारा फल और सब्जी मंडी सचिव द्वारा तय दामों से दोगुनी कीमत पर बेचे जा रहे थे।

जब ग्राहक ने  इसका विरोध  किया तो विक्रेता बतमीज़ी करने लगा साथ ही मंडी सचिव से बात कराने पर अड़ गया ।

ग्राहक ने इसकी शिकायत मंडी सचिव से कर दी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और मंडी  सचिव ने विक्रेता को समझाने का बहुत प्रयास किया ।  जब विक्रेता नहीं माना तो पुलिस द्वारा उसे पीटा गया। 

देखिये वीडियो:

https://youtu.be/qeLOmTNN1JI

Read Next Article Scroll Down

Related Posts