मौसम विभाग ने आगामी 4 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान ने 4 दिनों के लिए प्रदेश के देहरादून, उत्तरकाशी और चमोली जिले में हल्की बारिश की आशंका जताई है तो वही, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 11,13 और 14 जून को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर भारी बारिश तो कुछ जगहों पर हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है।12 जून को भी उत्तराखंड मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है ।