नैनीझील से मिला घुरुड का शव।सनसनी

कमल जगाती, नैनीताल

नैनीझील में तल्लीताल चर्च किनारे नाविकों ने एक वन्यजीव को झील में उतराते(मृत तैरते)हुए देखा। नाविकों और होटल गाइडों ने इसकी जानकारी सीधे वन विभाग को दी।

जानकारी के अनुसार बीते रोज एक घुरुड जंगल से भागता हुआ मॉल रोड की तरफ आ गया। घुरुड के पीछे कई आवारा कुत्ते थे, जिसके कारण वो अपनी जान बचाने के लिए झील में कूद गया।

लगभग एक वर्ष के युवा नर का पैर झील में काई और झाड़ियों में फंस गया। घुरुड पानी से बाहर नहीं निकल सका जिसके कारण उसकी मौत हो गई। आज सवेरे जब एक जागरूक युवक ने घुरुड को झील में मृत अवस्था में देखा तो वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने झील से घुरुड के शव को निकाला और पोस्ट मोर्टेम के लिए रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेज दिया।  घुरुड शिड्यूल दो में संरक्षित माना जाता है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts