नैनीताल में सुंदर हैरिटेज भवन धूं-धूं कर जला

कमल जगाती/नैनीताल

उत्तराखण्ड के नैनीताल में देररात एक सुंदर हैरिटेज भवन धूं धूं कर जल गया । दमकल विभाग के पहुंचने तक ब्रिटिशकालीन भवन बुरी तरह से आग की चपेट में आ गया था ।
नैनीताल के शेरवानी होटल क्षेत्र में बने सुंदर बंगले में भीषण आग लग गई। बंगला 101 वर्षीय रिटायर्ड स्क्वाड्रन लीडर दलीप सिंह मजीठिया का है और उनका परिवार अग्निकांड के समय घर में ही मौजूद था । देररात बंगले में आग देख सभी लोग घर के बाहर निकल गए और बमुष्किल अपनी जान बचाई । आग लगने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है । घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीम आग भुझाने में जुट गई । आग की तीव्रता देखकर हल्द्वानी से भी दमकल वाहन बुलाया गया । स्थानीय लोगों ने भी इस महत्वपूर्ण हैरिटेज भवन को आग से बचाने के लिए मदद की लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई फायदा नहीं हुआ । ब्रिटिश काल के बने इस दोमंजिले ऐतिहासिक भवन के निचले मंजिल को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया । भवन के आसपास खुला मैदान होने के कारण आग के फैलने की गुंजाइश शीर्ण हो गई ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!