सादगी से खुले केदार के कपाट

जगदम्बा कोठारी/रूद्रप्रयाग
कोरोना महामारी और लाॅक डाउन के बीच ही आज 6 सुबह बजकर 10 मिनट पर केदारधाम के कपाट विधी विधान के साथ मगर सादगी पूर्वक खोल दिये गये हैं।अब अगले छह माह तक बाबा की पूजा केदारधाम मे ही होगी।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/_OVE2FKUDIM

विश्व प्रसिद्द 11वें ज्योर्तिलिंग श्री केदारधाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया सुबह चार बजे से ही शरू हो गयी थी। देवस्थान बोर्ड और ऊखीमठ तहसील प्रशासन की निगरानी मे कपाट खोले गये। सर्व प्रथम धाम के  मंदिर गर्भ गृह मे साफ सफाई की गयी, इसके बाद बाबा की भस्म आरती कर धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया समाप्त की।

Video : Portals opening ceremony of baba kedarnath today 🙏💐🙏

https://youtu.be/zavu16Cp6ek

 

इस दौरान दस कुंतल फूलों से मंदिर परिसर को सजाया गया जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के नियमों और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए धाम के मुख्य पुजारी व देवस्थानम बोल्ड के पदााधिकारियों के साथ चुनिंदा व्यक्तियों को ही धाम मे जाने की अनुमति दी गयी।

 

धाम मे अभी भी दस फीट ऊपर तक बर्फ जमीं है और लिनचोली से केदारधाम तक जाने के लिए चार किलोमीटर बर्फ काटकर रास्ता बनाया गया है। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि फिलहाल हालात सामान्य न होने तक श्रधालुओं को धाम मे जाने की अनुमति नहीं होगी। जिला प्रशासन 24 घंटे धाम मे होने वाली गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!