Ad
Ad

ब्रेकिंग: पाले से पल्टी कार, दो टीचर गंभीर

भिकियासैण-भतरोंजखान मोटरमार्ग पर एक अल्टो कार पाले के कारण रटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसमें सवार दो शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह हऊली के पास पाले में फिसलकर एक अल्टो कार पलट गई। जिससे शिक्षक नवीन पांडे(३८) सतराली (ताकुला) तथा वीरेंद्र सिंह रावत(४०) देघाट गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!