रिर्पोट – भाविका विष्ट
PAN Card यानी, Permanent Account Number। ये एक unique पहचान पत्र है और इसे किसी भी तरह के financial transaction के लिए बहुत जरुरी माना जाता है। इसलिए यह जानना आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाता है की कही आपके कार्ड का मिसयूज तो नही हो रहा है।
आइए जानते हैं ये पांच तरीके जिनसे आप पता लगा सकते है की कही आपके कार्ड का मिसयूज तो नही हो रहा है:
1.चैक करें अपनी हिस्ट्री:
नियमित रूप से अपने कार्ड कि हिस्ट्री की जांच करते रहें,ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि कोई इसका मिस्यूज तो नहीं कर रहा है। यह आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से या सीधे विभाग से संपर्क करके कर सकते हैं।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/
इस पोर्टल के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाकर अपने पैन कार्ड की हिस्ट्री चेक कर सकते हैं।
इसके लिए आपको इस पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा।यदि आपका अकाउंट है तो आप लोगों कर सकते हैं ।उसके बाद आप अपने पैन कार्ड की डिटेल डालें और ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक करें।
2- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से भी कर सकते हैं जांच:
आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के कस्टमर सर्विस सेंटर से संपर्क करके भी जांच करवा सकते हैं। वे आपको आपके पैन कार्ड के हिस्ट्री के बारे में जानकारी प्रदान कर देंगे, और यदि ऐसी कोई असामान्य गतिविधि नजर आती है तो इस पर एक्शन लेंगे।
3- जेनरेट करें अपना क्रेडिट स्कोर
आप अपना क्रेडिट स्कोर जनरेट करके आसानी से जांच सकते हैं कि किसी और ने आपके पैन नंबर पर लोन तो नहीं लिया है।
4.इसके अलावा आप किसी भी क्रेडिट ब्यूरो जैसे सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन या सीआरआईएफ हाई मार्क के माध्यम से अपने नाम पर लिए गए लोन की डिटेल की जानकारी हासिल कर सकते हैं
5- साथ ही आप अपनी वित्तीय रिपोर्ट देखने के लिए पेटीएम या बैंक बाजार जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी पर्सनल डिटेल जैसे आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, अपने पैन कार्ड डिटेल के साथ दर्ज करना होगा। इसके बाद आपकी वित्तीय रिपोर्ट सामने आ जाएगी।