पंतनगर विश्वविद्यालय को नगरपालिका में मिलाने का विरोध तेज हो गया है, विरोधी दल जमकर इस मामले का विरोध कर रहे हैंl
दरअसल,प्रस्तावित नगर पालिका नगला जिसमें पंतनगर विश्वविद्यालय को भी सम्मलित करते हुए शहरी विकास अनुभाग उत्तराखंड शासन द्वारा अंतिम सूचना जारी की गई है I
नगला नगर पालिका के जो 20 वार्ड बनाने की सूची प्रकाशित की गई है, उसमें लगभग 15 वार्ड विश्वविद्यालय के क्षेत्र में आते है l
इस मामले में उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष और राज्य आंदोलनकारी आनंद सिंह असगोला ने पंतनगर कुलपति को ज्ञापन सौंपा कहा कि “पंतनगर विश्वविद्यालय का अपने आप में हिमालय की तरह अपना एक नाम है, यदि इसकी विशालता को इस तरह नगर पालिका से आछादित किया जायेगा तो विश्वविद्यालय को नगर पालिका के नाम से जाना जायेगा ना कि विश्व विख्यात हरित क्रांति की जन्म स्थली पंडित गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रोधोगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के नाम से I इतना ही नहीं फिर पठन-पठान, शोध, प्रशासनिक कार्यों इत्यादि में टकराव हो सकता है तथा इससे विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले छात्र – छात्राओं का भी विश्वविद्यालय में प्रवेश में रूचि कम हो सकती है, जिससे विश्वविद्यालय को गहरा नुकसान होने की प्रबल संभावना है I
साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय पंतनगर के सम्पूर्ण क्षेत्र को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल नहीं किए जाने को लेकर भी कार्यवाही करने के लिए कहाl