दर्दनाक हादसा : सड़क पर पलटा पिकअप वाहन । एक की मौत, छ: घायल

रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक पिकअप वाहन सड़क पर पलट गया जिसमें 20 लोग सवार थे । इस हादसे में एक महिला की मौत और 6 लोग घायल हो गए।

यह घटना करीब रात 8:00 बजे की है जब एक पिकअप वाहन जौनपुर ब्लाक के थत्यूड़-कांडा-जाख मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

पिकअप वाहन में सवार सभी 20 लोग थत्यूड़ भद्रराज देवता मेले से वापस अपने गांव लौट रहे थे। तभी पिकअप वाहन वाहन संख्या यूके 16 सीए 0357 कांडा जाख गांव से दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया।घायलों को 108 व निजी वाहन से सीएचसी थत्यूड़ लेजाकर भर्ती कराया गया।

मृतक: 

 कांडा जाखगांव की प्रिया असवाल( 26) पत्नी जगत सिंह असवाल 

घायल:

रीमा 18 वर्ष, पुत्री रणदीप ग्राम मथौली

शिवानी 17 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह निवासी कांडा जाख

सुनील 15 वर्ष पुत्र रण दीप

मनीष 15 वर्ष पुत्र सुंदर सिंह

पायल 16 वर्ष पुत्री प्रताप सिंह

Read Next Article Scroll Down

Related Posts