बड़ी खबर: पुलिस ने बरामद किया साढ़े पाँच लाख से अधिक कीमत का गांजा। 02 व्यक्ति गिरफ्तार ,कार सीज

अल्मोड़ा

रिपोर्ट ललित बिष्ट

 एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा एसओजी टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री, एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है  जिससे *नशे का कारोबार करने वालों पर की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियाँ* भी की जा रही हैं।

  इसी क्रम में सीओ रानीखेत* के नेतृत्व में थानाध्यक्ष भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर मरचुला की तरफ से आ रहे *वाहन संख्या- UK-06 AA-5336  स्वीफ्ट डिजायर कार* को रोका गया, जिसमें दो व्यक्ति सवार थे, कार को चैक करने पर *तीन कट्टो में 39.320 किग्रा गांजा बरामद* हुआ। दोनों व्यक्तियों को गांजा परिवहन करने पर गिरफ्तार  कर वाहन सीज करते हुए थाना भतरौजखान में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत* किया गया।  

 पुलिस  के अनुसार दोनों आरोपी गांजा मरचुला क्षेत्र से लाकर अधिक धन कमाने के लिए रामनगर तराई क्षेत्र को ले जा रहे थे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts