शर्मनाक वीडियो : पुलिस कांस्टेबल को दबंगों ने घेरकर पीटा

कमल जगाती, नैनीताल

उत्तराखण्ड के काशीपुर में दो पक्षों के एक विवाद में गए पुलिस कांस्टेबल को एक पक्ष ने घेरकर पीट दिया, इस घटना का वीडियो बन गया जो तेजी से वाइरल हो रहा है।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/3metpvRj6H8

 

बता दें कि उधम सिंह नगर के काशीपुर के गड्ढा कॉलोनी निवासी अनिल कुमार ने आज सुबह पुलिस को अपने घर के बाहर कुछ युवकों द्वारा गाली-गलौज और अभद्रता करने की तहरीर दी थी। तहरीर देने के बाद जैसे ही अनिल कुमार अपने घर पहुंचा तो कुछ दबंगों ने उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही सिपाही नरेंद्र मेहता और एक होमगार्ड मामले की जानकारी लेने के लिए पहुंचा। दबंगों ने अचानक पुलिस पर ही हमला कर दिया, जिससे नरेंद्र मेहता घायल हो गया और दबंग युवक मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!