Ad
Ad

बड़ी खबर : देहरादून के रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती का मास्टर माइंड गिरफ्तार, खुलेंगे कई राज

देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में हुई करोड़ो की चोरी के मास्टरमाइंड शशांक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार जेल में बंद शशांक ने इस पूरी वारदात की प्लानिंग की। कई अपराधिक घटनाओं में शामिल शशांक पटना की बेऊर जेल में बंद था। 

आरोपित 02 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया और भागने की फिराक में था, जिसे एसएसआइ कोतवाली प्रदीप रावत और चौकी इंचार्ज हाथीबड़कला आशीष रावत ने टीम सहित शनिवार रात को बेयूर थाना एरिया से गिरफ्तार कर लिया। 

दून पुलिस ने उसे पटना न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया।

घटना के 02 माह बाद लूटे गए गहने बरामद नहीं किए जा सके हैं, लेकिन अब डकैती के मास्टरमाइंड के गिरफ्तार होने के बाद उम्मीद है कि पुलिस गहने भी बरामद कर सकती है। क्योंकि पूरा नेटवर्क शशांक के इशाराें पर चलाया गया था। 

ऐसे में पुलिस का मानना है कि शशांक को पूरी जानकारी है कि गहने कहां भेजे गए हैं। इसके अलावा फरार चल रहे मुख्य आरोपित अविनाश व राहुल के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिलने की संभावना है, जिसके बाद उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

09 नवंबर को दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वैलर्स शोरूम में डकैती की घटना को अंजाम देते हुए करीब 14 करोड़ रुपये की लूट की, इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे। 

जिस दिन डकैती की घटना को अंजाम दिया गया, उस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी राज्य स्थापना दिवस को लेकर देहरादून में मौजूद थीं। 

घटना को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जवाब तलब किया। घटना के बाद से ही दून पुलिस दिन-रात एक कर बदमाशों के पीछे लग गई और दूसरे ही दिन बदमाशों की ओर से इस्तेमाल किए गए वाहनों को बरामद कर लिया गया।

घटना के बाद से ही एसएसपी अजय सिंह ने कई टीमों को विभिन्न राज्यों के लिए रवाना कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीमों ने अलग-अलग राज्यों से अब तक 09 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पूछताछ में पता चला कि डकैती की घटना की पटकथा  शशांक सिंह उर्फ सोनू राजपूत निवासी ग्राम सोनापुर थाना सिमरी बख्तियारपुर जिला सहरसा बिहार ने बदमाश सुबोध के साथ मिलकर लिखी थी। 

शशांक की जेल से इंटरनेट के माध्यम से बदमाशों से बात होती थी और उसने अलग-अलग बदमाशों को डकैती की घटना के लिए योजनाबद्ध तरीके से टास्क दिए थे।
पुलिस पूछताछ में शशांक ने बताया कि उसने सुबोध सिंह के साथ मिलकर वर्ष 2016 में बैरकपुर बंगाल में मणप्पुरम गोल्ड शॉप में करीब 28 किलो सोने की डकैती डाली। इसके बाद वर्ष 2017 में आसनसोलबंगाल में मुथूट फाइनेंस ब्रांच में करीब 55 किलो सोने की डकैती साथ में मिलकर की थी। इन दोनों घटनाओं के बाद शशांक अलग से जेल से अपना गैंग संचालन करने लगा।

नकी हुई गिरफ्तारी:

  • प्रिंस कुमार निवासी ग्राम पानापुर दिलावर पुर थाना बिदुपुर वैशाली बिहार
  • अखिलेश कुमार उर्फ अभिषेक उर्फ गांधी निवासी ग्राम बसंतपुर पोस्ट मथुरापुर, जिला थाना बाजपटही, जिला सीतामढी, बिहार
  • विक्रम कुमार कुशवाहा निवासी ग्राम पानापुर दिलावरपुर थाना बिदुपुर, वैशाली बिहार
  • कुंदन कुमार निवासी विसंभरापुर पोस्ट मधुबनी, थाना साहेबगज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
  • मोहम्मद आदिल खान निवासी मोहल्ला मिल्लट नगर थाना फुलवारी शरीफ, पटना, बिहार
  • आशीष कुमार निवासी बल्थी नरसिंह, थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
  • अकबर निवासी फैयाज नगर थाना सैद नागली, जिला अमरोहा, यूपी
  • अमृत कुमार निवासी इनायतपुर परबोधि थाना सराय वैशाली बिहार
  • चंदन कुमार उर्फ सुजीत निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना अहियापुर, जिला मुजफ्फरपुर बिहार
  • विशाल कुमार निवासी पानापुर दिलावरपुर थाना विदुपुर वैशाली
- Advertisment -

Related Posts