वीडियो : अफसर ने की “एक रात की डिमांड।” महिला का आरोप

जगदम्बा कोठारी
महिला का आरोप है कि विधायक निधि मे किये गये कार्य का भुगतान मांगने की एवज मे खंड विकास अधिकारी जखोली ने उनसे एक रात साथ सोने की डिमांड रखी।

देखिए वीडियो 

https://youtu.be/5LnjhMj-t70

 

महिला का कहना है कि विधायक रूद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी की विधायक निधि से उनके पति ने गांव मे एक पंचायती भवन का निर्माण करवाया था लेकिन,- “जब भुगतान की नौबत आई तो खंड विकास अधिकारी ने उनसे एक रात साथ सोने की मांग करी।”

महिला के पति का आरोप है कि सब भाजपा विधायक की शह पर हो रहा है।
वहीं विधायक रूद्रप्रयाग और खंड विकास अधिकारी का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं और “हम कानूनी सलाह ले रहे हैं।”

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!