देहरादून, 10 फरवरी 2025: संविदा श्रमिक संघ शाखा देहरादून ने श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 फरवरी 2025 से धरना प्रदर्शन शुरू करने का फैसला लिया है। संघ के प्रतिनिधियों ने 9 फरवरी 2025 को अधिशासी अभियंता महोदय, देहरादून से मुलाकात की थी, जहां संगठन की मांगों पर चर्चा की गई। इसके बाद, अधिशासी अभियंता ने 20 फरवरी 2025 तक समाधान का आश्वासन दिया।
20 फरवरी तक समाधान नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन
संविदा श्रमिक संघ शाखा देहरादून के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि 20 फरवरी 2025 तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो संगठन उसी दिन अधिशासी अभियंता कार्यालय, देहरादून में धरना प्रदर्शन करेगा।
संघ के महामंत्री ने कहा कि यदि प्रशासन समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो संविदा श्रमिक संघ को और कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। उन्होंने श्रमिकों से संघर्ष के लिए तैयार रहने की अपील की।
संविदा श्रमिक संघ ने अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यदि 20 फरवरी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।