देशभर से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, शोध पत्रों की हुई प्रस्तुति
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘बायोटेक फ्रंटियर्स 2025’ का शनिवार को समापन हो गया। इस सम्मेलन में देशभर के आठ राज्यों से 250 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सम्मेलन का मुख्य विषय “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन बायोटेक्नोलॉजी एंड माइक्रोबायोम रिसर्च” था, जिस पर विशेषज्ञों ने गहन चर्चा की। कार्यक्रम के अंतिम दिन 100 से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए और बायोटेक्नोलॉजी से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए।
डाॅ. कुमार सिद्धार्थ सिंह – आईआईटी पटना
प्रो. डाॅ. सुदर्शन सिंह – चियांग माई विश्वविद्यालय, थाईलैंड
प्रो. वेरेनियम ओहाल
प्रो. अनासेचेज सिल्वा – काइंब्रा विश्वविद्यालय, पुर्तगाल
“बेस्ट पोस्टर अवार्ड” – निहारिका आर्या (एसजीआरआर विश्वविद्यालय)
“यंग साइंटिस्ट अवार्ड” – दिशांनी मलिक (आईआईटी रुड़की)
सम्मेलन के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. प्रो. कुमुद सकलानी, प्रो. जे.पी. पचैरी (सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट, एसजीआरआरयू), डाॅ. लोकेश गम्भीर (कुलसचिव, एसजीआरआरयू) एवं डाॅ. गिरीश चन्द्रा ने विजेताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का समापन डाॅ. रश्मि वर्मा जुयाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.
© 2022 - all right reserved for Parvatjan designed by Ashwani Rajput.