जगदम्बा कोठारी
भारत-नेपाल सीमा के जरिए देश मे घुसकर कोरोना फैलाने के अंतराष्ट्रीय साजिश होने का अंदेशा भारतीय खुफिया एजेंसियों द्वारा जताने के बाद से देशभर के अन्य राज्यों सहित उत्तराखंड ने भी भारत नेपाल सीमा पर चौकसी बढा दी है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा अंदेशा जताया गया है कि बिहार से लगी भारत नेपाल सीमा से लगभग 30 से 40 कोरोना संक्रमित लोग भारत मे घुस गये हैं और अभी लगभग 200 लोगों के और भारत मे घुसने का अंदेशा जताया जा रहा है।
उत्तराखंड की सीमाओं पर चौकसी
इसके बाद से ही उत्तराखंड के टनकपुर और खटीमा से लगी नेपाल की दोनों सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हालांकि दोनों सीमाओं पर पहले से ही चौकसी बरती जा रही थी लेकिन अलर्ट के बाद एहतिहातन सुरक्षा बढा दी गयी है।
एसएसबी 57वीं वाहिनी के ई कंपनी के कमांडर राजवीर सिंह मीणा ने बताया कि एसएसबी पहले से सीमा पर सतर्क है। वाहिनी के कमांडेंट आरके त्रिपाठी के निर्देश पर वाहिनी की ई और ए कंपनी टनकपुर एवं नेपाल के जिमुवा से लगी सीमा से खटीमा तक की सीमा पर सघन पेट्रोलिंग कर पैनी नजर रख रही है।
सीओ बीसी पंत ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस भी सतर्क है। भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस को गश्त बढ़ाकर चौकसी रखने के निर्देश दिए गए हैं। भारत-नेपाल सीमा पर शारदा नदी में जल पुलिस को भी राफ्टिंग के जरिये सीमा पर नजर रखने को लगाया गया है।
जालिम मुखिया करा रहा कोरोना बंब की घुसपैठ
बता दें खुफिया एजेंसियों का अलर्ट है कि नेपाल का एक हथियार तस्कर ‘जालिम मुखिया’ द्वारा नेपाल के जरिए भारत मे कोरोना फैलाने की तैयारी की जा रही है। इसके द्वारा भारत के बिहार से सटी नेपाल सीमा से लगभग 50 कोरोना संक्रमित व्यक्ति भारत मे भेज दिये गये हैं और 200 व्यक्ति और भेजने की तैयारी मे है।
तापमान कम रखने को खा रहे पैरासिटामोल
इन कोरोना संक्रमितों की खास बात यह है कि यह लोग शरीर का तापमान कम रखने के लिए पैरासिटामाॅल खा रहे हैं, जिससे वह थर्मल स्क्रीनिंग मे आसानी से पकड़ मे नहीं आते। बताया जा रहा है कि इस सनसनीखेज खुलासे के बाद से नेपाल सरकार भी सख्त हो गयी है। जमात से जुड़े लोगों के कोरोना पाॅजिटिव होने को लेकर मस्जिदों मे उनकी तलाशी ली जा रही है और कई लोगों को हिरासत मे भी लिया गया है।