वीडियो : सूअरों ने बर्बाद की लाचार किसानों की खेती 

नरेंद्र सिंह बोरा/बागेश्वर 

गरीब किसानों की खेती जंगली जानवरों के आतंक से किस तरह चौपट हो रही है इस वीडियो को देखकर आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं।

ताजा मामला ग्रामसभा मूनाखेत का है, जहां जंगली जानवरों विशेषकर सूअरों की नजर गेहूं के लहलहाती की फसल पर लग गई है। यहां सूअर किसानों की हरी-भरी गेहूं की हरियाली को खोद खोद कर नष्ट कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के लिए संकट खड़ा हो गया है।
जानकारी के अनुसार ग्रामसभा मूनाखेत का यह मामला है। वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि जंगली सूअरों द्वारा किस तरह गेहूं के हरे भरे खेतों को खोद दिया गया है। इससे गेहूं की हरियाली चौपट हो गई है।
ग्रामसभा मूनाखेत के अंतर्गत ग्राम कुशाली, ईड़िया, परकोटि, रीठाखेत, गढ़खेत आदि गांव आते हैं, जहां इन दिनों सूअर का आतंक से ग्रामवासी परेशान है।
 ग्रामवासियों द्वारा कई बार वन विभाग को वन्यजीवों के आतंक से अवगत करा दिया गया है, लेकिन विभाग उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए वन्यजीवों के आतंक पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। इससे खेती किसानी पर निर्भर लोगों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
 सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र सिंह बोरा वन्यजीवों के इस तरह की आतंक पर चिंता जताते हैं और वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हैं। 
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!