सुपर एक्सक्लुसिव: उपनल कर्मचारियों का हो रहा शोषण,सरकार कह रही “मेरे युवा,मेरी शान”

अनुज नेगी

उत्तराखंड राज्य स्थापना सप्ताह के तहत आज उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊँ मंडल में युवा समेलन आयोजित कर रही है।युवा सम्मेलन “मेरे युवा,मेरी शान” तहत युवाओं को अधिक से अधिक मात्रा में जोड़ा जा रहा है।वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार इन्ही युवाओं का शोषण कर रही है।
आपको बता दे राज्य सरकार की आउट सोर्सिंग संस्था सैनिक कल्याण निगम ( उपनल) पूर्व सैनिकों एवं सैनिकों के आश्रितों को स्वरोजगार मुहैया नही उनका शोषण करा रहा है,राज्य में बेरोजगारी इतनी बढ़ गई है कि कर्मचारी अपना दर्द किसी को बता नही सकते।
आपको बता दे उत्तराखंड उपनल संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग 21 हजार है जो उत्तराखंड के सभी विभागों,निगमों, मेडिकल कॉलेजों इत्यादि में कार्यरत है,जिनमे से अधिकांश विभागों के उच्च अधिकारी उपनल कर्मचारियों का जबरन शोषण करते है,यही नही विभाग में उच्च अधिकारी इन कर्मचारियों से अपने घर का झाड़ू पोछा, कपड़े धुलना,खाना बनाना आदि कार्य कराते है,और इन इन शोषण कर्मचारियों का लगभग पाँच महीने का वेतन भी रोका जाता है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!