Ad
Ad

वीडियो : अध्यापक ने बच्चे को पीट-पीट कर किया घायल

दीपक मिश्रवान 

पिटाई से घायल छात्र पीयूष की मां मंजूदेवी ने हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत पर आरोप लगाया है कि इससे पहले भी इस अध्यापक के द्वारा पीयूष की पिटाई की गई लेकिन उस समय वे किन्ही कारणों से चुप रहे, सोचा कि बच्चे की गलती होगी, परंतु आज बच्चे को बुरी तरह पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/PgY00x66aa0

 

बच्चे की माँ ने जिला शिक्षा अधिकारी से मारने वाले अध्यापक को तत्काल स्कूल से हटाने की मांग की है।

इससे पहले भी इस अधयापक के द्वारा एक बच्चे को बुरी तरह से पीटकर हड्डी तोड़ दी थी।
इससे पहले भी हिंदी के अध्यापक विशाल सिंह रावत के द्वारा इसी स्कूल में पढ़ने वाले रोहित चौहान नाम के बच्चे को बुरी तरह से पीटा था जिसके जिसका हाथ फैक्चर हो गया और वह कांडा का रहने वाला था।

दूसरा बच्चा कॉलधार का ही रहने वाला था, जिसका नाम गौरव ब्लैकवाल है उसको भी बुरी तरह से मारा जिसने कि खून की उल्टी की थी परंतु इस अध्यापक की हैवानियत देखो कि बच्चों पर अपना गुस्सा निकाल निकाल रहा है और आए दिन अब इसकी शिकायतें मिलने लगी हैं और आज पीयूष सिंह रावत को बुरी तरह से पीटा, जिस पर उसकी मां ने इस अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!