कोरोना ब्रेकिंग : टिहरी से 22, दून से सात, आज कुल 35 मरीज। टोटल 1759

889उत्तराखंड में आज कुल 35 मरीज सामने आए हैं, जिनमें से सर्वाधिक 22 मरीज का सैंपल टिहरी से पॉजिटिव आया है। सात मरीज देहरादून तथा तीन चमोली और दो उत्तरकाशी के साथ ही एक मरीज रुद्रप्रयाग पॉजिटिव निकला है।
 अब तक कुल 1759 मरीज संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1023 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
 उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा 21 हो चुका है। हालांकि आज 71 मरीजों को करके डिस्चार्ज किया गया है।
 यह चिंताजनक है कि अभी भी उत्तराखंड में 4135 सैंपल का रिजल्ट आना बाकी है
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!