Ad
Ad

लैंसडौन: ग्राम नावेताली के लोगों को 20 वर्षों से सड़क का इंतजार। मुंह फेरे बैठे स्थानीय विधायक और सरकार

ग्राम नावेताली के लोगों को 20 वर्षों से सड़क का इंतजार। मुंह फेरे बैठे स्थानीय विधायक और सरकार

रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
पौड़ी। राज्य सरकार कहते हुए नही थक रही है कि, वो गांव-गांव को सड़क से जोड़ रहे हैं। लैंसडाउन विधानसभा के विधायक दिलीप सिंह रावत मुख्यमंत्री के सबसे ज्यादा चहेते विधायक है और वो भी कहते हैं कि, उनके द्वारा लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र में 200करोड़ से ऊपर की सड़कें बन रही है, तो फिर विधायक जी नावेतली गांव का नम्बर भी आएगा क्या, जी हाँ नावेतली ग्राम सभा मुख्यमंत्री के गृह जनपद व उनके गांव से काफी नजदीक है। अब जब मुख्यमंत्री के ही जनपद में अभी कई गांव सड़क से वंचित हैं तो अन्य सीमांत जिलों के क्या हाल होंगे। ये आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। आज भी पहाड़ियों की 108 सेवा के रूप में पिनस अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

गांव के प्रधान महिपाल सिंह रावत कहते हैं कि, उनकी ग्राम सभा उत्तराखंड के नक्शे में भी है या नहीं उनकी ग्राम सभा को आखिर क्यों सड़क आदि के लिए तरसाया जा रहा है।

प्रधान जी कहते है कि, कई बार वे लोग लिखित व मौखिक रूप से विधायक दिलीप सिंह रावत व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को कह चुके हैं, लेकिन उनकी तरफ से कोई भी जबाब नही आया।

गांव के बुजुर्ग प्रभुपाल सिंह रावत कहते हैं कि, विधायक जी की कब की दुश्मनी है मेरे से व गांव वालों से जो वो हमारी नही सुन रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!