स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में शुक्रवार रात मौसम के करवट बदलने के साथ ही बादलों और बिजली के कड़कने का क्रम शुरू हो गया । बिजली के कड़कने का वीडियो बना जो आपके दिल को खुश कर देगा ।
नैनीताल में शुक्रवार देर रात मौसम एकाएक खराब हो गया । आकाश में धीरे धीरे बादलों का कब्जा हो गया । बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली भी कड़कने लगी । इसी बीच बूंदाबांदी भी शुरू हो गई ।
नैनीताल की सबसे ऊंची पहाड़ी नयना पीक(चाइना पीक)के पीछे बिजली के कड़कने का दृश्य हमारे संवादाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया । बिजली की कड़कड़ाहट के बीच चाँद के भी दीदार हुए । तेज हवाओं और पेड़ों की पत्तियों की आवाज ने माहौल को दिलचस्प बना दिया ।
कुछ देर बाद बरसात, बिजली और बादल गडकना बन्द हो गया । इस सुंदर दृश्य को कई लोगों ने अपने जहन में कैद कर लिया ।