उत्तराखंड में आज पहाड़ से मैदान तक मूसलधार बारिश जारी है। तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में बारिश के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, जबकि कई स्थानों पर भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है। देहरादून में आज सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। वहीं बागेश्वर में भी सभी स्कूल बंद हैं।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट लागू है।
विभाग के अनुसार 15 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश जारी रहने की संभावना है। साथ ही, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और अन्य जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। अगले तीन घंटों के लिए बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और पानी घाटों के किनारों तक बहने लगा है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है। देहरादून में तेज बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे आस-पास के इलाकों में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इसके साथ ही कई जगह सड़कों पर मलबा आने से रास्ते बंद हो गए हैं। इस समय मौसम को देखते हुए ही घरों से बाहर निकले, सावधानी ही सुरक्षा देगी।