Ad
Ad

कोरोना ब्रेकिंग : 15 नये मामले। आज 77 मामले। टोटल 427

जगदंबा कोठारी
कोरोना संक्रमण को लेकर अभी-अभी 15 नए मामले सामने आए हैं। इनमें 2 ऋषिकेश से और 13 टिहरी जनपद से हैं।

इस तरह से आज उत्तराखंड में कुल 77 मामले कोरोना के सामने आए हैं और राज्य में अब तक 427 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।

ऋषिकेश से 38 वर्षीय बडोली ग्राम यम्केश्वर ब्लॉक पौडी के एक व्यक्ति का है जो 19 मई को नोएडा से ऋषिकेश आए थे। 22 मई को इनका एम्स ऋषिकेश में सैंपल लिया गया था। यह बडोली बड़ी गवर्नमेंट स्कूल यम्केश्वर ब्लॉक में 19 मई से क्वॉरेंटाइन है।
दूसरा केस 35 वर्षीय बराज कॉलोनी में रहने वाली एक महिला है। यह महिला एम्स ऋषिकेश में 2 डॉक्टर फैमिली के यहां मेड का कार्य करती थी। उन्हे भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है साथ ही टिहरी जनपद से 11 नए केस अभी-अभी सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमण के मामले 426 तक पहुंच चुके हैं। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने में प्रदेश सरकार असफल हो रही है। और आज ही दिल्ली से 100 बसें प्रवासी उत्तराखंडयों को लेकर प्रदेश में दाखिल हो रही है। जिसमें से 50 बसें गढ़वाल मंडल के जिलों के लिए और 50 बसें कुमाऊं मंडल के जिलों के लिए जाएंगी और लगातार प्रवासी उत्तराखंडियों के आने का सिलसिला जारी है। लेकिन प्रदेश सरकार अभी तक इन लोगों को बॉर्डर पर क्वॉरेंटाइन करने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कर सकी है। जिसके परिणाम कितने भयावह होंगे यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!