अभी-अभी : भाजपा नेताओं ने जुटाई हजारों की भीड़। नही संभल रहा तो आर्मी उतारिए , इसको रोकिए।

उत्तराखंड के हरिद्वार नवोदय नगर रोशनाबाद में एसएसपी और डीएम आफिस के 500मीटर दूरी पर ही भाजपा के कुछ छुटभैया नेताओं द्वारा गरीब परिवारों को खाना बांटने के नाम पर हजारों की भीड़ जुटा दी गई। जबकि यदि केवल प्रचार प्रसार की भूख न होती तो यही सामान उनके घरों में भी डिलीवर किया जा सकता था। प्रशासन नदारद रहा। इस कार्य में घोर लापरवाही सामने आई। एक जागरूक नागरिक ने पर्वतजन को यह वीडियो उपलब्ध कराई।

देखिए वीडियो

https://youtu.be/t99XEjiLLjg

इस वीडियो मे देखा जा सकता है कि लॉक डाउन लागू होने के एक सप्ताह से अधिक का समय गुजर जाने के बावजूद उत्तराखंड सरकार लॉक डाउन के उल्लंघन पर काबू पाने में असमर्थ दिख रही है। जाहिर है कि यदि यहां भीषण मानव त्रासदी को रोकना है तो इसके लिए सैन्य अथवा अर्धसैनिक बल या पीएसी,सीआरपीएफ को पूरी मुस्तैदी से उतारने की आवश्यकता है

प्रधानमंत्री ,मुख्यमंत्री की सोसल डिस्टेंस की अपील शायद इन छुटभैया भाजपा नेताओं के लिए नहीं है।

जबकि यह क्षेत्र जिला मुख्यालय हरिद्वार से सटा हुआ है, और सिडकुल थाने के अंतगर्त आता है।आज जरूरत है लोगों को जागरूक करने की और सोसल डिस्टेंस अपनाने की।
सबसे बड़ा सवाल प्रशासन के घर में ही नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है क्योंकि इसी क्षेत्र के 500 मीटर दूरी पर एस एस पी आफिस, पुलिस लाइन,जिलाधिकारी हरिद्वार आफिस, सिडकुल थाना है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!