Ad
Ad

बड़ी खबर : भर्ती परीक्षाएं कराने वाला UKPSC अपने ही विभाग में नहीं करा पा रहा भर्ती

प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं कराने वाला लोक सेवा विभाग(UKPSC) अपने ही विभाग में भर्तियां नहीं करा पा रहाl लोक सेवा आयोग(UKPSC) में 63 पद खाली पड़े हुए हैंl

लोक सेवा आयोग(UKPSC) अपनी स्थापना से लेकर आज तक 6308 पदों पर भर्तियां करवा चुका हैlआयोग में समूह-क, ख, ग और घ के कुल 199 पद सृजित हैं। इनके सापेक्ष यहां 136 अधिकारी, कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं। 63 पद खाली पड़े हुए हैं।

लेकिन आखिर क्यों खुद लोक सेवा आयोग ने अपने ही विभाग में 63 पदों पर भर्तियां नहीं कराई यह अपने आप में एक बड़ा सवाल हैl

 UKPSC में खाली पड़े पद:

 

  • समूह-क के कुल 12 सृजित पदों में से संयुक्त सचिव और सिस्टम एनालिस्ट के दो पद खाली । 
  • समूह-ख के कुल 25 में से अनुभाग अधिकारी का एक पद खाली l
  • समूह-ग के कुल 140 में से 41 पद रिक्त ।
  • समूह-घ के कुल 22 में से 19 पद खाली । 

 

UKPSC ने मई 2001 से मार्च 2022 के अंत तक 6925 पदों के लिए भर्तियां निकाली, जिसमें आयोग के पास 14 लॉक 45 हजार 143 आवेदन आए l जिसमें से 6308 युवाओं को नौकरी भी मिली l

वर्ष 2016-17 में आयोग ने 236, 2017-18 में 795, 2018-19 में 367, 2019-20 में 455, 2020-21 में 164 और 2021-22 में 122 पदों पर भर्तियां निकाली। 

2013-14 में आयोग ने सर्वाधिक 1400 पदों पर भर्तियां निकाली थी, जिनमें से 1333 को नौकरी मिली थी। सबसे कम भर्तियां आयोग ने 2021-22 में निकालीl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!