UKSSSC भर्ती घोटाला : यूपी का जेई चढ़ा एसटीएफ के हत्थे

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला मामले में उत्तर प्रदेश के अभियंता को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है।

कुछ दिन पहले ललित नाम का शख्स चर्चाओं में आया था। वह धामपुर (बिजनौर) का रहने वाला है।

एसटीएफ ने बृहस्पतिवार को ललित को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। उसने कई खुलासे भी किए हैं।

ललित उत्तर प्रदेश में चर्चित जिला पंचायत हाकम सिंह के एक एजेंट के तौर पर काम करता है। वह हाकम को बीते आठ वर्षों से जानता है।

ललित सहारनपुर में जल संस्थान का जेई है। उसकी पत्नी देहरादून में एक निगम में एई के पद पर तैनात है।

सूत्रों के मुताबिक, वह कई और परीक्षाओं में भी हाकम के संपर्क में रहा है। उसने स्नातक स्तर की इस परीक्षा में पास कराने के लिए भी कुछ अभ्यर्थियों को देहरादून में हाकम के पास भेजा था।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!