UPI का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ये काम की खबर जानना बेहद जरूरी है। क्यूंकि अब 1लाख की जगह UPI यूजर्स 5 लाख तक का भुगतान कर पाएंगे।
हालंकि ये लिमिट्स अभी कुछ जगह इस्तेमाल करने के लिए ही बढ़ाई गई है।RBI गवर्नर ने मौद्रिक नीति की बैठक के दौरान यूपीआई की लिमिट बढ़ाने का ऐलान किया।
दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हेल्थ केयर और एजुकेशन के लिए UPI के इस्तेमाल पर ये बड़ी राहत दी है।
हेल्थ केयर और एजुकेशन पेमेंट के लिए UPI ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। कुछ अन्य ट्रांजेक्शन के लिए अभी पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये ही रहेगा।
RBI ने म्यूचुअल फंड सब्सक्रिप्शन, बीमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पुनर्भुगतान के लिए ऑनलाइन लेनदेन के लिए की सीमा को 15 हजार रुपये प्रति ट्रांजेक्शन से बढ़ाकर 1 लाख रुपये प्रति लेनदेन करने का भी प्रस्ताव दिया है। आरबीआई का कहना है कि इससे लोग और ज्यादा UPI का इस्तेमाल करेंगे।