Ad
Ad

सात वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया घात लगा कर बैठा गुलदार। बमुश्किल बची जान,एम्स में भर्ती

जयप्रकाश।

श्रीकोट श्रीनगर__

उत्तराखंड के श्रीनगर में घर के आंगन में घात लगाकर बैठा गुलदार सात वर्षीय बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर घायल अवस्था में मिली। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

 श्रीकोट के गंगनाली के बेस अस्पताल कालोनी के समीप सोनी कुमार परिवार समेत कच्चा मकान बनाकर रहता है। परिवार में चार बच्चे और पत्नी हैं। शुक्रवार देर शाम उनकी बेटी सिया बाथरूम करने घर के समीप बने टॉयलेट में गई।

इसी दौरान टॉयलेट के पीछे गुलदार घात लगाकर बैठा हुआ था और सिया के बाथरूम से बाहर निकलते ही हमला कर दिया। वह उसे अपने पंजों में दबाकर जंगल की तरफ भाग निकला। भनक लगने पर परिजनों ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया।

जिस पर मौके पर पहुंचे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ समाजसेवी संजय भाई फौजी की तरफ से बच्ची की खोजबीन शुरू की। घर से कुछ दूरी पर बच्ची के कपड़े बरामद हुए।

संजय भाई फौजी जिन्होंने पहले फोज में रहकर देश की सेवा  सेवाकाल समाप्ति के बाद अब वह जन सेवा में विलीन रहते हैं,इतना ही नहीं श्रीकोट स्टेडियम बनाने में सबसे अहम भूमिका संजय भाई फौजी की है, और समाज सेवा में अपने निस्वार्थ भाव से जन सेवा में लगे रहते हैं जो कि अभी निवर्तमान में श्रीकोट 1वार्ड से वार्ड मेंबर भी है।

काफी तलाश के एक घंटे बाद करीब घर से कुछ दूर बच्ची बेसुध हालत में मिली। उसके गले समेत शरीर के अन्य स्थानों पर गुलदार के पंजों के निशान हैं। गंभीर हालत में उसे बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि बच्ची अभी एम्स अस्पताल में भर्ती है  बालिका के गर्दन में काफी दिकत है ,क्योंकि गुलदार ने गर्दन पर ही हमला किया है, लेकिन बालिका काफी हद तक ठीक है।  

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!