ब्रेकिंग : सतपुली कुल्हाड बैण्ड के पास कार दुर्घटनाग्रस्त l दो की मौत चार घायल

अनुज नेगी

कोटद्वार।रास्ट्रीय राजमार्ग 119 नजीबाबाद-बुआखाल पर एक कार हादसे की शिकार हो गई। हादसा गुमखाल सतपुली के मध्य कुल्हड़ बैंड पर हुआ।

उक्‍त कार दुर्घटनाग्रस्त हो गईl

 कार में छः व्यक्ति सवार थे,जिसमे दो की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल है।जिनको 108 की मद्दत से कोटद्वार बैस अस्पताल पहुचाया गया है।

गुमखाल चौकी इंचार्ज मुकेश भट्ट ने बताया कि उक्त कार सवारी चौबट्टाखाल से शादी समारोह से कोटद्वार लौट रहे थे,उक्त कार

कुल्हड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

कार में छः लोग सवार थे,जसमे दो बच्चे दो महिलाएं ऒर दो पुरष मौजूद थे,

 पुलिस द्वारा रेस्क्यू करके घायलों कोनिकाल कर 108 की मद्दत से बैस अस्पताल कोटद्वार पहुचाया।जहां दो महिलाओं ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!