बड़ी खबर : पेड़ से टंगा मिला गुलदार का शव, इलाके में सनसनी

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल से लगे मनोरा रेंज के जंगल में एक गुलदार का शव पेड़ से टंगा मिलने से सनसनी। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो गुलदारों के बीच संघर्ष के बाद कमजोर गुलदार पेड़ में चढ़ गया और वहीं उसने दम तोड़ दिया।

     नैनीताल से हल्द्वानी मार्ग में बल्दियाखान और ज्यूलिकोट के बीच रिया गांव के जंगल में राहगीर ग्रामीणों को एक गुलदार का शव पेड़ से लटका दिखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद मनोरा के रेंजर मुकुल शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। 

मुकुल शर्मा ने बताया कि यह दो वयस्क गुलदारों के बीच आपसी संघर्ष का मामला नजर आता है। बताया कि गुलदार को पेड़ से उतारकर उसके पोस्ट मॉर्टम कर दिया गया है और अब नियमानुसार इस गुलदार को जलाकर डिस्ट्रॉय कर दिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts