Ad
Ad

नारायण नगर गांव की महिला कोच के सिखाए ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रदेश भर में बजा रहे अपना डंका

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- उत्तराखण्ड के नैनीताल से लगे नारायण नगर गांव की महिला कोच के सिखाए ताइक्वांडो खिलाड़ी अब प्रदेश भर में अपना डंका बजाने लगे हैं ।

 खिलाड़ियों को पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रेनिंग देकर इन बच्चों को लोहा बनाया जा रहा है । सीमित संसाधनों के बावजूद इन्होंने प्रदेशभर के खिलाड़ियों को धूल चटाकर स्वर्ण और रजत मैडल पर कब्जा कर लिया है ।

      नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले नारायण नगर का मार्ग भले ही चार किलोमीटर पैदल हो लेकिन हर रोज पैदल नैनीताल पढ़ने और सामान खरीदने आने वाले इन बच्चों का शरीर आंधी, तूफान, बरसात और धूप में तपकर लोहा होने लगा है ।

 संयोगवश इन बच्चों को एक ताइक्वांडो की शिक्षिका मिल गई जो बीते दो वर्षों से सुबह और शाम के वक्त इन्हें पहाड़ों में दौड़ाती और एक्सरसाइज कराती है । बच्चे भी अपने कोच की बातों को गंभीरता से सुनकर उसपर अमल करते हैं । हाल ही में, राज्य स्तरीय एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ये बच्चे देहरादून गए और वहां अपनी कोच का सिखाया प्रदर्शित किया । इसमें से हर्षित ने स्वर्ण तो जिया ने कांषय पदक जीत लिया ।

 हर्षित नैनीताल के भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय में पढ़ता है और हर दिन लंबी दूरी तय कर स्कूल आता जाता है। इनकी कोच का कहना है कि सरकार अगर खेल संबंधी सुविधाएं मुहैया करा दे, तो ये बच्चे भी राज्य और राष्ट्र का नाम रौशन करेंगे । बच्चों ने भी अपनी प्रैक्टिस के लिए मैट और अन्य उपकरण देने को कहा है । साथ ही वादा किया है कि प्रदेश और देश के लिए वो बड़े मैडल लाकर दिखाएंगे ।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!