Ad
Ad

हिम्मत : वृद्ध महिला को सांप ने काटा। महिला ने सांप को किया बोतल में कैद। नहीं बची महिला की जान

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड के किच्छा में के वृद्ध महिला को सांप ने डसलिया तो महिला ने सांप को बोतल में कैद कर लिया । 

महिला की अस्पताल में जहर फैलने से मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा के शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। 

       उधम सिंह नगर जिले के किच्छा में एक वृद्ध महिला को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। 

सांप के काटते ही महिला ने सांप को पकड़ लिया और एक जार में बंद भी कर दिया। 

किच्छा के बनखंडी नगर निवासी वृद्ध महिला रेनू बाला साधक अपने घर में बाथरूम जाने के लिए उठी। बाथरूम के दरवाजे के पास ही कोबरा प्रजाति का सांप बैठा हुआ था। जैसे ही रेनू बाला ने बाथरूम का दरवाजा खोला तो दरवाजा सांप के लगने पर उसने रेनू बाला के पैर पर काट दिया । 

सांप के काटने के बाद रेनू ने हिम्मत का परिचय देते हुए सांप को पकड़ लिया। सांप ने रेनू बाला के हाथ में भी दो जगह काट लिया। रेणु ने सांप को पकड़कर एक जार में कैद कर दिया। उसके बाद रेनू की हालात खराब होने पर परिजन उपचार के लिए सी.एच.सी.किच्छा पहुचे। जहां पर डॉक्टरों ने रेनू को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने सांप की सूचना वन विभाग को दे दी है, वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को कब्जे में लेकर जंगल में छोड़ दिया।

- Advertisment -

Related Posts