अप्रैल 2025, पुरोला। नीरज उत्तराखंडी
थाना पुरोला पुलिस ने नाबालिगा के अपहरण और दुष्कर्म के गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान करन (25 वर्ष), निवासी भूरी गांव, गुलेरियां, जिला महेन्द्र नगर, नेपाल के रूप में हुई है, जो सेब के बगीचे में मजदूरी करता था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शनिवार को नाबालिगा के परिजनों ने थाना पुरोला में उसकी गुमशुदगी और अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल अपह्रता की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष मोहन कठैत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सोमवार सुबह नाबालिगा को आरोपी करन के कब्जे से सुरक्षित बरामद कर लिया। पूछताछ और नाबालिगा के बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1) बीएनएस और पॉक्सो अधिनियम की धारा 5(ठ)/6 जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
थानाध्यक्ष मोहन कठैत ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी
-
नाम: करन पुत्र स्व. गणेश
-
निवासी: भूरी गांव, गुलेरियां, जिला महेन्द्र नगर, नेपाल
-
उम्र: 25 वर्ष
-
पेशे: मजदूर (सेब के बगीचे में)
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
-
म0 उ0 नि0 संतोष भट्ट
-
हे0 का0 गजेंद्र सिंह
-
हे0 का0 प्रवी