Ad
Ad

बड़ी खबर: नाबालिग बच्चियों को कमरे में बन्द कर पीटने वाला एक आरोपी गिरफ्तार..

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के बागेश्वर में दो नाबालिग बच्चियों को कमरे में बन्द कर पीटने और सजा देने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद फरार होते तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
बागेश्वर जिले के कपकोट का एक वीडियो पिछले दो दिनों में जोरों से वायरल हो रहा है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में दो किशोरियां रो रोकर अपनी माँ को याद कर रही हैं और आरोपियों से बख्शने की भीख मांग रही है । बागेश्वर के सी.ओ.अजय साह ने बताया कि किशोरियों के परिजनों ने मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और छेड़छाड़ करने का आरोप कुछ युवाओं पर लगाया है। ये युवा इन किशोरियों के दोस्त ही बताए गए हैं। कमरे में बन्द कर बुरी रारह से प्रताड़ित करने का वीडियो देखकर आप सहम जाएंगे। इस मामले में पुलिस ने कपकोट थाने में धारा 74/115(2)/352/351(2) BNS और 7/8 पॉक्सो अधिनियम दर्ज की गई है। इस बीच आरोपियों की धरपकड़ के लिए बागेश्वर व अन्य मार्गों में बैरिकेटिंग कर रही पुलिस के हत्थे एक कार में सवार तीन में से एक आरोपी चढ़ गया जबकि दो भागने में सफल रहे। बताया गया कि आरोपी अपराध से बचाने के लिए सोमवार शाम ग्रे रंग की वैन्यु कार से फरार होने के प्रयास में थे। आरोपियों ने पुलिस को टक्कर मार कार भगा दी। कार को पकड़ लिया गया लेकिन तीन में से दो फरार होने में सफल रहे।
आरोपी ने अपना नाम खाईबगड़ कपकोट निवासी 23 वर्षीय योगेश गड़िया बताया। उसने अपने साथियों का नाम कपकोट निवासी लक्की कठायत और दीपक उर्फ दक्ष कोरंगा बताया।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!