बड़ी खबर : मसूरी घूमने आए युवकों की कार में लगी आग, जलकर हुई खाक

उत्तराखंड में लगातार हादसे हो रहे हैं,हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहेl

आज हरियाणा से मसूरी घूमने आए युवकों की कार फोर्ड फिगो में मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर आग लग गई l

आग लगने से हड़कंप मच गया,वही कार पूरी तरह जलकर राख हो गईl

दरअसल हरियाणा के दो युवक किमाड़ी रोड से मसूरी की ओर घूमने के लिए जा रहे थे कि तभी कार का टायर फटने से गाड़ी सड़क के एक साइड में टकरा गई, जिसके बाद कार ने आग पकड़ ली और आग इतनी तेज पकड़ी की युवकों के कुछ करने से पहले ही गाड़ी आग का गोला बन गईl

समय रहते युवक बमुश्किल कार से नीचे उतर गए,गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा l

वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार बिल्कुल जलकर राख हो चुकी थीl

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!