Ad
Ad

भंडाफोड़:  दून में नकली पनीर का जाल फैलाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार। जानिए पूरा मामला ..

देहरादून। चारधाम यात्रा के मद्देनज़र पनीर की बढ़ती मांग को देखते हुए नकली पनीर का जाल फैलाने की साजिश को दून पुलिस ने नाकाम कर दिया है। सहारनपुर से देहरादून तक फैली इस सप्लाई चेन में कार्यरत एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी नकली पनीर फैक्ट्री के संचालक हैं, जिन्हें हाल ही में गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले रायपुर क्षेत्र में एक दुकान पर छापा मारते हुए पुलिस ने 2320 किलो नकली पनीर बरामद किया था। साथ ही दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और सहारनपुर स्थित नकली पनीर फैक्ट्री को सील कर दिया गया। पूछताछ में सामने आए तथ्यों के आधार पर पुलिस ने गिरोह के तीन मुख्य सरगनाओं – मनोज कुमार, शाहरूख और नरेंद्र सिंह – को भी गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी और उनका नेटवर्क

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के अनुसार, मनोज कुमार, शाहरूख और नरेंद्र सिंह नकली पनीर के कारोबार को साझेदारी में संचालित कर रहे थे। नरेंद्र सिंह की एक डेयरी सेलाकुई क्षेत्र में स्थित है, जहां से वह सहसपुर, सेलाकुई और आसपास के क्षेत्रों में नकली पनीर की आपूर्ति करता था। वहीं मनोज कुमार, जो हरबर्टपुर में मोबाइल की दुकान चलाता है, दुकान की आड़ में चकराता और विकासनगर क्षेत्रों में नकली पनीर बेचता था।

नरेंद्र ने पहले सेलाकुई स्थित अपनी ज़मीन बेचकर सहारनपुर के कासमपुर इलाके में जंगलों के बीच एक प्लॉट पर फैक्ट्री स्थापित की थी, जहां केमिकल की मदद से नकली पनीर तैयार किया जाता था। शाहरूख इस अवैध कारोबार के लिए दूध और अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था करता था।

चारधाम यात्रा के दौरान पनीर की अधिक खपत को देखते हुए आरोपियों ने सहारनपुर से भारी मात्रा में नकली पनीर देहरादून भेजा था। योजना थी कि इन उत्पादों को यात्रा मार्गों के प्रमुख पड़ावों और रेस्टोरेंटों में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जाए।

नकली पनीर की सप्लाई चेन

पूछताछ में आरोपी मनोज कुमार ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले 20 किलो नकली पनीर चकराता में एक दुकानदार को बेचा था। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वहां से पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. मनोज कुमार पुत्र मेहरपाल निवासी वार्ड नं. 5, हरबर्टपुर, थाना विकासनगर, देहरादून

2. शाहरूख पुत्र मुनफैत, निवासी कुंजा ग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून

3. नरेंद्र सिंह पुत्र नकली सिंह, निवासी ग्राम छोटुवाला, पंचायत बादामावाला, विकासनगर

4. अब्दुल मन्नान पुत्र सलीम अहमद, निवासी ईश्वर विहार, रायपुर रोड, देहरादून

5. आरिफ पुत्र मेहंदी हसन, निवासी बैरागी वाला, थाना सहसपुर

 

बरामदगी:

देहरादून से 720 किलो नकली पनीर

सहारनपुर से 1600 किलो नकली पनीर

नकली पनीर की सप्लाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन

भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम:

उ.नि. प्रदीप नेगी (थानाध्यक्ष रायपुर)

व.उ.नि. भरत रावत

उ.नि. संजय रावत

उ.नि. ज्योति प्रसाद उनियाल

हे.कां. महावीर

हे.कां. रमेश

एसओजी टीम:

निरीक्षक मुकेश त्यागी (प्रभारी एसओजी)

उ.नि. कुंदन राम

उ.नि. विनोद राणा

कां. आशीष शर्मा

कां. पंकज

कां. अमित

कां. राहुल

कां. विपिन राणा

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!