Ad
Ad

बड़ी खबर : सिडकुल में फैक्टरी में लगी भीषण आग।

हरिद्वार में सिडकुल निकट एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग लग गयी । आग लगने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बन गया ।

हरिद्वार में इंडस्ट्रियल एरिया में रेपिट कंपनी में सुबह सबेरे अचानक से आग लग गई  और देखते  देखते यह आग कब भयावा रूप ले गयी और आग के गोले लपटे धुंआ दूर से ही दिखने लगा।

फैक्ट्री के कर्मियों द्वारा मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया गया । आग इतना भयावह रूप ले  चुकी थी कि दमकल की 4  गाड़ियां भी कम पड़ गयी थीं । फिलहाल चारो तरफ दहशत का माहौल बना है और आग लगने की वजह अभी तक पता नही चली ।

  देखें वीडियो :

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!