Ad
Ad

एक्सक्लूसिव ऑडियो : भाजपा पूर्व राज्य मंत्री ने कहा “इंजीनियर लेता है 10 % कमीशन”

सतपुली : यूँ तो कमीशन खोरी कोई नई बात नहीं है,

 हर विभाग कमीशन खोरी में लिप्त हैं। हम आपको कई बार कई कमीशन खोरी की खबरे दिखाते रहे हैं।

आज हम आपको वो खबर दिखा रहे हैं, जिसमें कमीशन खोर अधिकारियों ने भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री (अब ठेकेदार) को भी नहीं बक्सा।

जी हाँ बात सतपुली की है जहाँ पर पर्यटन विभाग द्वारा 40 सैय्या पर्यटक अतिथि गृह का निर्माण हो रहा है ।जिसका कार्य उद्घाटन के बाद से बन्द था, जब हमारे द्वारा खबर दिखाई गई तो उसका कार्य तुरंत शुरू हो गया ।

जबकि उद्घाटन के दिन ही डेढ़ करोड़ रुपये इस कार्य के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम को जारी हो गए थे।

हमारे द्वारा पड़ताल की गई कि आखिर कार्य क्यो बन्द हुआ था ,आखिर एक साल में क्यूँ बेस भी तैयार नही हुआ।

इसके लिए हमारे संवाददाता द्वारा कार्यदायी संस्था से फोन पर बात की गई ,तब जो चौकाने वाली जानकारी सामने आई वो हम आपको ऑडियो के माध्यम से सुना रहे हैं ।

इस कार्य के ठेकेदार भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह नेगी है। उन्होंने हमें बताया कि गढ़वाल मंडल विकास निगम के एई मिस्टर दिवाकर द्वारा पेमेंट जारी नही की गई थी जिस कारण कार्य बन्द पड़ा था। लेकिन जब खबर चली तो आनन फानन में एई  द्वारा 35 लाख रुपए जारी कर दिए गए तो हमने भी कार्य शुरू कर दिया ।

मातवर सिंह नेगी ने बताया कि इस अधिकारी के कारण कई कार्य अधर में लटके हुए हैं। ये अधिकारी 10%कमीशन वो भी कैस मांगता है ।

जबसे इन्होंने मुझे इस कार्य का टेंडर दिया, तब से अब तक मैं इस अधिकारी को 6 लाख रुपए कमीशन या रिश्वत  दे चुका हूं।

बाकी सुने ऑडियो जिसमे हमारे संवाददाता व भाजपा के पूर्व राज्य मंत्री मातवर सिंह नेगी की बातचीत है।

सुनिये ऑडियो:-

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!