Ad
Ad

अजब-गजब : फेसबुक का प्यार चढ़ा परवान। प्रेमी के साथ मिलकर की सात लाख की ठगी

एक महिला पर फेसबुक का प्यार कुछ इस तरीके से परवान चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिल अपने ही घर में सात लाख की ठगी कर ली।

दरअसल मामला हल्द्वानी का है जहां रूमा नाज की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के रहने वाले आदिल से हो गई। आदिल ने रूमानाज को शादी के झांसे में फसाया और उससे अपने ही घर में सात लाख की चोरी करा ली।

चोरी करने के बाद रूमानाज चोरी किए हुए जेवर आदिल को सौंप कर अपने घर वापस आ गई और आदिल जेवर को लेकर गाजियाबाद चला गया और अपना मोबाइल बंद कर लिया।

मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही की और आदिल और रूमानाज को चोरी की गई ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने अभियुक्तों को चार चूडी पीली सोने के,चार झुमके पीली सोने के, एक अंगूठी पीली सोने की , एक नथ पीली सोने की , दो गले के हार पीली सोने के, एक चैन मय लाकिट पीली सोने व दो जोड़ी पायल सफेद चाँदी के साथ गिरफ्तार किया।  

पुलिस की इस पारित कार्यवाही से खुश होकर एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹2500 का इनाम भी दिया।

अभियुक्त गणो का विवरण –

1.आदिल पुत्र स्व0 राजा नि0 मौ0 अजीजाबाद कस्बा औरंगाबाद बुलन्दशहर उत्तर प्रदेश हाल  निवासी गली नं0 5 शाहबेरी संस्कार बिल्डिंग गाजियाबाद, 

  1. महिला अभियुक्ता रूमा नाज पुत्री स्व0 मौ0हनीफ नि0 ला-0नं0 15 बनभूलपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल 

 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!