Ad
Ad

गुड न्यूज़ : आईटीएम की मेघा नेगी और सुशोभित कंडवाल को बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिली जॉब

आईटीआई कॉलेज लगातार अपने छात्रों को प्लेसमेंट दिलाकर उनके करियर की शुरुआत को और बेहतर बना रहा है।

आईटीएम कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव ने न केवल कॉलेज के छात्रों के बीच बल्कि बड़े औद्योगिक घरानों के एचआर के लिए भी अत्याधिक उत्साह पैदा किया है।

आईटीएम कॉलेज में हाल ही में बीएससी की मेघा नेगी(आईटी) का कोलाबेरा में प्लेसमेंट हुआ है।

साथ ही बीसीए के एक छात्र सुशोभित कंडवाल को डेलॉयट में जॉब ऑफर हुई है।

प्लेसमेंट सेल ने अपने प्रमुख श्री विजय बिडलान के उत्साही मार्गदर्शन में छात्रों को बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों में स्थान दिलाने के लिए अथक प्रयास किया है। 

साथ ही प्लेसमेंट कराने के लिए लगातार अथक प्रयासों से आने वाले समय में और अत्यधिक प्लेसमेंट होने संभावित है।

- Advertisment -

Related Posts