उच्च न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश के आवास के समीप लगी आग। दमकल और वन विभाग ने बमुश्किल पाया काबू

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड उच्च न्यायालय और मुख्य न्यायाधीश के आवास के समीप झाड़ियों में आग लग गई ।

 दमकल विभाग और वन विभाग की फायर फाइटिंग टीम ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी तक़्क़त झोंक दी । गुंजाइश ये रही कि आग के फैलने की जगह नहीं थी ।

       नैनीताल में मल्लीताल के उच्च न्यायापाय क्षेत्र से ऊपर की तरफ के पहाड़ में झाड़ियों में अचानक आग लग गई ।

 तेज हवाओं के चलते आग लगातार बढ़ती चली गई । आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग की फायर फाइटिंग टीम और दमकल विभाग के अलावा जिला प्रशासन और मल्लीताल कोतवाली पुलिस की टीमें भी मौजूद रही । 

दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमर सिंह अधिकारी ने बतायक की सूचना के बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची ।

 घटनास्थल पर गाड़ी जाने के लिए सड़क नहीं थी, इसलिए विभागीय कर्मचारियों ने आसपास से पानी का इंतजाम करके आग पर काबू पाना शुरू किया । उन्होंने बताया कि कूड़े के ढेर में लगी आग फैल गई, लेकिन आग के फैलने की ज्यादा गुंजाइश नहीं रही ।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts