Ad
Ad

पुलिस ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार। भारी मात्रा में तमंचा और कारतूस बरामद

रुद्रपुर। 

उधम सिंह नगर पुलिस व एसओजी ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय अस्लाह तस्करी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके भारी मात्रा में  अवैध तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है । 

आरोपियों ने पूछताछ में शहर के कई बड़े अपराधियों से सम्बंध होने के साथ ही उन्हें हथियार सप्लाई की बात कबूल की है‌।

पुलिस हथियार सप्लयरों के साथियों पर शिकंजा कस सकती है।  एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने पुलिस की इस सफलता पर पुलिस की एसओजी टीम की सराहना करते हुए पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा भी की है।

सोमवार को कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से जिले में यूपी व अन्य राज्यों से अवैध हथियारों के सप्लाई की सूचना मिल रही थी,जिसपर एसओजी उधमसिंह नगर की टीम को सक्रिय किया गया था । 

एसओजी को मुखबिर द्वारा मुरादाबाद और बिलासपुर से यश ठाकुर व प्रदीप राजपूत नाम के लड़कों द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई दिनों से उत्तर प्रदेश से लाकर अवैध अस्लाहों की तस्करी करने की सूचना दी गई।

 सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी टीम द्वारा उक्त सूचना की तस्दीकी की गई, सूचना की पुष्टि होने पर एसओजी प्रभारी एवं टीम द्वारा रविवार को चैकिंग के रामपुर बार्डर बराड़ कालोनी तिराहे पर अभियुक्तगण प्रदीप राजपूत पुत्र सुन्दर लाल उर्फ शिव शंकर निवासी सिंह कालोनी बिलासपुर जिला रामपुर (उ0प्र0) हाल निवासी राजा कालोनी थाना ट्रांजिट कैम्प जनपद उधमसिंह नगर उम्र 18 वर्ष, ,यश ठाकुर उर्फ जगुवार पुत्र सुनील सिंह निवासी ओ.वी.डी. स्कूल के पास पीतल नगरी थाना कटघर जिला मुरादाबाद (उ0प्र0) उम्र 21 वर्ष, को 05 अदद तमंचे नाजायज 315 बोर व 10 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 67 कारतूस जिन्दा 22 बोर रिवाल्वर व 06 कारतूस जिन्दा 22 बोर पिस्टल व 02 अदद मोबाइल फोन व 01 अदद मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह अवैध अस्लाह और कारतूस थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के राजा कालोनी निवासी रोहित शर्मा को देने जा रहे थे। रोहित शर्मा के घर दबिश दी तो वह अपने घर से फरार हो गया।

 पूछताछ में अभियुक्त प्रदीप राजपूत उपरोक्त द्वारा थाना ट्रांजिट कैम्प से FIR NO. 80/2022 धारा 302/201/365 भादवि में अमित की हत्या में जेल गये मुख्य अभियुक्त रोहित सरकार पुत्र विजय सरकार निवासी मेडिकल गली थाना ट्रांजिट कैम्प के साथ अपने करीबी सम्बन्ध होने और उसी के साथ जरायम की दुनिया में कदम रखने की बात बतायी। 

रोहित सरकार पर थाना ट्रांजिट कैम्प में पहले से ही आबकारी अधि0, आर्म्स एक्ट, व मारपीट के अभियोग दर्ज हैं। 

प्रदीप राजपूत उपरोक्त ने ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र के ही अपराधी प्रमोद राठौर व नन्द्र पुत्र सालीराम, सत्ता कोली निवासी रम्पुरा रुद्रपुर, रमजानी निवासी पहाड़गंज थाना रुद्रपुर जनपद उधमसिंह नगर से रोहित सरकार के माध्यम से मित्रता होने व रुद्रपुर ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में कई लोगों को अवैध अस्लाह एवं कारतूस मुहैया कराने की बात कबूली तथा प्रदीप राजपूत उपरोक्त ने यह भी बताया कि उसने पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल गये रोहित सरकार को भी अस्लाह उपलब्ध कराये थे। 

अस्लाह की मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत उपरोक्त यश ठाकुर उफरोक्त से 110/- रुपये के हिसाब से कारतूस व 25000/- रुपये के हिसाब से माऊजर व 2500/- रुपये के हिसाब से तमंचा मगाता है और पैसों का लेनदेन गूगल के माध्यम से करते हैं। और यश ठाकुर मुरादाबाद के अलग अलग स्थानों से उक्त अस्लाह मांग के अनुसार प्रदीप राजपूत उपरोक्त को उपलब्ध करता है। 

स्थानीय स्तर पर प्रदीप राजपूत उपरोक्त रमजानी निवासी ट्रांजिट कैम्प से भी अस्लाह लेता है। तथा चैकिंग के दौरान ही एसओजी की उक्त टीम द्वारा रवि राय पुत्र रामा राय निवासी शारदा कालोनी थाना बिलासपुर जनपद रामपुर (उ0प्र0) से एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया अभियुक्त द्वारा उक्त पिस्टल अपने मूल निवास लधौरा मुजफ्फरपुर बिहार से लाने की बात बतायी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण ।

. प्रदीप राजपूत व 2. यश ठाकुर उर्फ जगुवार के विरुद्ध थाना कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO- 287/2022 U/S 3/25 आर्म्स एक्ट व अभियुक्त रवि राय उपरोक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर में FIR NO. 288/2022 U/S 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा क्षेत्र में जिन-जिन लोगों को अवैध अस्लाह दिये गये हैं उसकी जांच की जा रही है।

- Advertisment -

Related Posts