Ad
Ad

हादसा : श्रद्धालुओं की बस के हुए ब्रेक फेल,दस घायल।बड़ा हादसा टला

प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है मानो देवभूमि को किसी की बुरी नजर लग गई हो।

वहीं इसी बीच एक हादसे की खबर ऋषिकेश से सामने आ रही है। 

ऋषिकेश कौड़ियाला के पास मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की चारधाम यात्रा से भरी बस वापस आ रही थी। जिस बीच बस के अचानक से ब्रेक फेल हो गए, लेकिन चालक ने अपनी समझदारी से काम लेते हुए बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। पहाड़ से बस टकराने की वजह से 10 यात्री घायल हो गए हैं।

 ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर एक बस ऋषिकेश की ओर लौट रही थी। बस में 30 श्रद्धालु सवार थे।

कौड़ियाला के पास बस का ब्रेक फेल हो गया। चालक मोड़ आने से पहले बस को पहाड़ की तरफ ले गया, जिससे बस पहाड़ से टकराकर रुक गई, लेकिन अचानक टक्कर लगने से बस में सवार दस तीर्थयात्री घायल हो गए।

घायलों की पहचान-

  • सावित्री (55) 
  • रामीबाई (53) 
  • अरविंद (62) 
  • उमेश ठाकुर (50)
  • सरोज ठाकुर (40)
  • जकलाबाई (50) 
  • देवीलाल (65)
  • सागर (50) 
  • ललिताबीर (60) 
  • धर्मेंद्र (25)
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!