Ad
Ad

ब्रेकिंग : एसएसपी उधम सिंह नगर ने किये एक दर्जन से अधिक चौकी प्रभारियों का ट्रांसफर

रुद्रपुर। 

एसएसपी ऊधमसिंहनगर मंजूनाथ टीसी ने रविवार एक दर्जन से ज्यादा चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया। 

  • रुद्रपुर की आर्दश कालौनी चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह को हटाकर अमित कुमार शर्मा को नया चौकी प्रभारी बनाया गया है।
  • प्रियांशु जोशी साइबर सेल से प्रभारी चौकी चकरपुर थाना खटीमा। 
  • संदीप पिलख्वाल प्रभारी चौकी चकरपुर से प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा।
  • अमित कुमार शर्मा थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी थाना रुद्रपुर।
  • सुरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी से प्रभारी चौकी सूत मिल थाना जसपुर।
  • जगत सिंह साही प्रभारी चौकी गड़ीनेगी से प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा।
  • कौशल भाकुनी प्रभारी चौकी सूर्या थाना कुंडा से प्रभारी चौकी बाजार थाना जसपुर।
  • प्रकाश भट्ट प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज से प्रभारी चौकी गड़ीनेगी थाना कुंडा।
  • चंदन सिंह थाना रुद्रपुर से प्रभारी चौकी सिडकुलथाना सितारगंज।
  • गौरव जोशी थाना किच्छा से थाना गदरपुर।
  • विजय कुमार प्रभारी चौकी मझोला थाना खटीमा से थाना किच्छा।
  • हेमचंद्र सिंह हरडिया प्रभारी चौकी सुतमिल से थाना पंतनगर।
  • राजेंद्र प्रसाद प्रभारी चौकी बाजार जसपुर से थाना रुद्रपुर।
  • राकेश कठैत थाना आईटीआई से थाना बाजपुर।
  • हरीश राम आर्य थाना आईटीआई से थाना जसपुर भेजे गये है।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!