देहरादून: नवरात्रि के दौरान व्रत में इस्तेमाल किए जाने वाले कुट्टू के आटे को खाने के बाद देहरादून में बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ गए। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में सौ से अधिक मरीजों को भर्ती किया गया है।
सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री ने जाना हालचाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून जिला अस्पताल में पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को मरीजों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए।
फूड प्वाइजनिंग की आशंका, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
बताया जा रहा है कि कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग हुई है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस घटना के कारणों की जांच के आदेश देते हुए स्थानीय प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
गोदामों और दुकानों पर छापेमारी, 22 स्टोर सील
प्रशासन ने विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र में स्थित दुकानों और गोदामों पर छापेमारी की। संदिग्ध कुट्टू के आटे को तुरंत जब्त कर लिया गया है। 22 दुकानों और स्टोर्स को सील कर दिया गया है, जहां से लोगों ने यह आटा खरीदा था।
सहारनपुर के सप्लायर से जुड़ा मामला, पुलिस टीम रवाना
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह कुट्टू का आटा सहारनपुर के एक सप्लायर से खरीदा गया था। इस संबंध में देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सहारनपुर के जिलाधिकारी से बातचीत की है। एक पुलिस टीम को सहारनपुर भेजा गया है ताकि सप्लायर के गोदाम में छापेमारी की जा सके।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी
प्रशासन की टीमें लगातार दुकानों और गोदामों की जांच कर रही हैं और संभावित मिलावट वाले खाद्य पदार्थों को जब्त कर रही हैं। मामले में शामिल दुकानदारों से सख्त पूछताछ की जा रही है।
बढ़ती संख्या में मरीजों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।